पहलगाम घटना के विरोध में झुंझुनूं बंद:चाय दुकानें, ऑटो सब बंद, लोग कर रहे हैं बंद समर्थन
पहलगाम घटना के विरोध में झुंझुनूं बंद:चाय दुकानें, ऑटो सब बंद, लोग कर रहे हैं बंद समर्थन

झुंझुनूं : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में आज झुंझुनूं शहर पूरी तरह से बंद है । विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर गांधी चौक सहित मुख्य बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के दौरान ऑटो और चाय की दुकानें भी बंद है।
शहर के मुख्य बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद
आज सुबह से ही झुंझुनूं शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक, एक नंबर रोड, तीन नंबर रोड, बस स्टैंड, खेमी शक्ति और पीपली चौक इलाके में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। दुकानदारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्वतः स्फूर्त तरीके से अपनी दुकानें बंद रखीं और बंद को अपना समर्थन दिया।

गांधी चौक पर एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों के लोग
विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिक सुबह से ही गांधी चौक पर एकत्रित हुए और उन्होंने आतंकी घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
ऑटो भी बंद
बंद के आह्वान के कारण शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा भी आज सड़कों से नदारद रहे।

जो सड़क पर आए उन्हें समझाइश किया गया।
जिससे आम लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर माहमिया ने बताया कि बंद के दौरान केवल पांच टैक्सियों का ही संचालन किया जा रहा है, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा के तहत निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी।

कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी
किसी भी आपात स्थिति से निपटने और बंद के दौरान लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसके नंबर 9413567031 और 820902224 हैं। गंभीर बीमार या आपातकाल में फंसे हुए व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर निशुल्क यातायात के लिए संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाएं यथावत रहेंगी
हालांकि, बंद के दौरान राज्य में शामिल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

शहर के सभी समाजों का मिला बंद को समर्थन
झुंझुनूं शहर के सभी समाजों के लोगों ने एकजुट होकर इस बंद को अपना समर्थन दिया, जो पहलगाम की घटना के प्रति उनकी गहरी संवेदना और विरोध को दर्शाता है। सुबह से ही शहर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। शहर में चलने वाले ऑटो चालकों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की।