[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएसआईआर-सीरी में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला:कर्मचारियों को राजभाषा नीति और प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण, विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीएसआईआर-सीरी में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला:कर्मचारियों को राजभाषा नीति और प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण, विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान

सीएसआईआर-सीरी में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला:कर्मचारियों को राजभाषा नीति और प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण, विशेषज्ञों ने दिए व्याख्यान

पिलानी : सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में दो दिवसीय प्रशासनिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के पुराने सभागार में हुआ। सीएसआईआर-भर्ती एवं मूल्यांकन बोर्ड, नई दिल्ली के उपसचिव संजीव शंकर विशिष्ट अतिथि रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने सत्र की अध्यक्षता की।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नए और वर्तमान कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों में राजभाषा हिंदी का प्रभावी प्रयोग सिखाना था। इसमें नियम, प्रक्रियाएं और विधिक पहलुओं की जानकारी दी गई।

डॉ. पंचारिया ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों से समय के महत्व को समझने का आग्रह किया। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत जैसे मिशनों का जिक्र करते हुए उन्होंने सीएसआईआर के उद्देश्यों को पूरा करने का आह्वान किया।

कार्यशाला में राजभाषा नीति, आचरण नियम, सतर्कता और विधिक मामलों पर प्रशिक्षण दिया गया। एक विशेष सत्र में संजीव शंकर ने वैज्ञानिकों के साथ पदोन्नति और मूल्यांकन संबंधी विषयों पर चर्चा की। प्रशासनिक कर्मियों के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी कर्मचारियों ने भी भाग लिया। वरिष्ठ हिंदी अधिकारी रमेश बौरा ने इस दो दिवसीय कार्यशाला का सफल संयोजन और समन्वयन किया।

Related Articles