SC ST के सेकडो लोग होगें शामिल कोटा से जयपुर अधिवेशन में
SC ST के सेकडो लोग होगें शामिल कोटा से जयपुर अधिवेशन में

कोटा : राष्ट्रीय एसटी एससी विकास परिषद कोटा की राज्यअधिवेशन हेतु महत्वपूर्ण बैठक डागं बगला मे सम्पन्न हुई कोटा शहर जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा ने बताया बेठक प्रदेश उपाध्यक्ष रामरतन सामरिया की अध्यक्षता मे हुई प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया 4 मई 2025 रविवार को प्रदेश स्तरीय अधिवेशन अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटीm झालाना डूगरी जयपुर मे होने जा रहा हैं जिसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी हजारों लोग शामिल होगें कार्यक्रम मेंSC ST जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी, आम जनता शामिल होगी SC ST पर हो रहे अन्याय के खिलाफ अवाज बुलंद होगी अन्याय को रोकने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है । कोटा सम्भाग अध्यक्ष गजानंद मीणा ने बताया कोटा सम्भाग से SC ST के सेकडो लोगों जयपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं प्रदेश प्रवक्ता भगवती प्रसाद मीणा ने कहा राजस्थान मे पहला अधिवेशन होगा SC ST को एक जुट होगा,कोटा ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश मेहरा ने कहा सभी ब्लॉक व शहर के लोगो से मिल रहे हैं पिले चावल बाट रहे हैं 4 मई को कोटा से अधिक से अधिक संख्या मे जयपुर पहुंचे महिला जिला जिला अध्यक्ष पूजा मीणा आरक्षित वर्ग की महिलाओं को ले जाने की बात कही है । बेठक मे उपस्थित जिला महामंत्री प्रेम बिहारी मीणा पहलवान मीणा दिपक वर्मा कन्हैया मीणा रिन्कू मिणा सविता मीणा रामकल्याण मेघवाल हरगोविंद मेघवाल घनश्याम रामकेलाश मीणा रामपाल चांदशी नरेन्द्र केथोलिया वार्ड पार्षद आदि उपस्थित रहे।