[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हीटवेव और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति जांचने झुंझुनूं के दौरे पर आए संयुक्त निदेशक डॉ अजय चौधरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हीटवेव और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति जांचने झुंझुनूं के दौरे पर आए संयुक्त निदेशक डॉ अजय चौधरी

अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कहा झुंझुनूं में व्यवस्थाएं है माकूल

झुंझुनूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अजय चौधरी मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे यहां उन्होंने यहां अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर कहा कि जिले में हीटवेव के मरीजों के लिए एवं अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाएं माकूल हैं। उन्होंने चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में आयोजित वीसी समीक्षा बैठक में जिले की व्यस्थाओं के बारे में फीडबैक देते हुए बताया कि यहां पर हीटवेव से निटपने के लिए माकूल व्यवस्था की हुई है दोनों जिला अस्पताल के पीएमओ और अन्य अधिकारियों से लिए फीडबैक से पता चला कि निदेशालय द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में जिले में सही व्यवस्था की गई है। डॉ चौधरी ने बताया कि राजस्थान भीषण गर्मी एवं हीटवेव की दृष्टि से बेहद संवेदनशील राज्य है और झुंझुनूं जिला में भी गर्मी ज्यादा रहती हैं इसे देखते हुए जिले के चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव को लेकर पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित हो इसके लिए चिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए इसी के मध्यंजर आज झुंझुनूं जिले के दौरे पर आया हूं उन्होंने बताया कि अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं कुलर पंखे एसी की भी व्यवस्था की गई है साथ ही ठंडे पानी और ओआरएस कॉर्नर बनाए गए है ।

उन्होंने बताया कि दवा, जांच, उपचार आदि के अभाव में किसी भी रोगी के जीवन को खतरा नहीं होना चाहिए यह हमें सुनिश्चित करना है। डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में दवाओं की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है रिक्त पदों वाले संस्थानों पर तात्कालिक व्यवस्था के लिए अन्य संस्थानों से चिकित्सक लगा दिए गए हैं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट्स सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों के नियमित मेंटीनेंस पर विशेष जोर दिया। डॉ अजय चौधरी ने कहा कि हर चिकित्सा संस्थान में पानी, छाया, एसी, कूलर, पंखों आदि की समुचित उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए और प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्टिंग ली जाए।

उन्होंने कहा कि जहां भी एसी, कूलर, पंखे या हीटवेव के प्रबंधन हेतु अन्य जरूरी संसाधनों की कमी है तो तात्कालिक आवश्यकतानुसार आरएमआरएस फण्ड से खरीद की जाए। डॉ अजय चौधरी ने गर्मी के दौरान खाद्य पदार्थों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी नियमित निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं शुद्धता सुनिश्चित की जाए। ताकि फूड पॉइजनिंग जैसी कोई अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके। गर्मी के मौसम में स्वच्छ खान पान का होना बहुत जरूरी है बैठक में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने जिले की स्थिति के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ जितेंद्र भांभू, जिला अस्पताल नवलगढ़ के पीएमओ डॉ सुनील सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles