विधायक भाटी ने MLALAD से सोनोग्राफी मशीन लगाने की अनुशंषा:हेल्थ मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी; तड़पते मरीज पर डॉक्टर ने कसा था तंज
विधायक भाटी ने MLALAD से सोनोग्राफी मशीन लगाने की अनुशंषा:हेल्थ मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी; तड़पते मरीज पर डॉक्टर ने कसा था तंज

बाड़मेर : बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर और मरीज का सोनोग्राफी जांच को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें वोट देने वालों को मशीन लगाने की बात कहीं गई। वीडियो आने के बाद इधर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जिला हॉस्पिटल में विधायक कोष से सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाने की अनुशंषा की है। इसको लेकर विधायक ने चिट्ठी राजस्थान हेल्थ मिनिस्टर को लिखी है।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला अस्पताल बाड़मेर में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को पत्र लिखकर सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
मशीनें खराब होने से मरीजों को परेशानी
अपने पत्र में विधायक भाटी ने लिखा है कि पूरे बाड़मेर जिले की प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थाओं की हालत चिंताजनक है। विशेषकर, बाड़मेर जिला अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन एवं एमआरआई जैसी आवश्यक जांच मशीनों के खराब होने से गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और अन्य रोगियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जांच के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
विधायक ने बताया कि इस समस्या को वे पूर्व में भी सदन में उठा चुके हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग द्वारा बार-बार इन मामलों को नजरअंदाज किया गया है, जिसके कारण हजारों मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।

विधायक कोष से सोनोग्राफी मशीन लगाने की अनुशंषा
इस स्थिति को देखते हुए विधायक भाटी ने अपने विधायक कोष (MLALAD) से जिला अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन लगवाने की अनुशंसा की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे न केवल बाड़मेर, बल्कि जोधपुर संभाग के अन्य जिलों जैसे जैसलमेर और बालोतरा से आने वाले मरीजों को भी राहत मिलेगी। भाटी ने स्वास्थ्य मंत्री से बाड़मेर सहित पूरे संभाग में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।
यह था मामला
दरअसल, शनिवार 19 अप्रैल को पथरी के दर्द से पीड़ित मरीज डॉक्टर भरत मालू को दिखाने जनरल ओपीडी में पहुंचा था। मरीज को सोनोग्राफी जांच के लिए अगले महीने (मई) की 23 तारीख दी गई थी। इसे लेकर मरीज ने डॉक्टर से सवाल किया। कहा- इतने बाद की तारीख, तब तक मरीज भले मर ही जाए।
डॉक्टर ने कहा तो मरीज को भर्ती करा दो, 24 घंटे में सोनाग्राफी हो जाएगी। वरना डेढ़ महीने बाद ही होगी। यहां (बाड़मेर) में डेढ़ महीना ही है, जोधपुर में तो 6 महीने में होगी।
मरीज ने पूछा- तो फिर तकलीफ कम करने के लिए क्या करें। डॉक्टर ने कहा- इंजेक्शन लिख देता हूं उससे रिलीफ हो जाएगा। मरीज बोला- गरीब आदमी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। डॉक्टर ने कहा- तो फिर आप सरकार से कहो। मरीज ने पूछा- सरकार कौन है। डॉक्टर ने कहा- वोट किसे दिया था?
मरीज ने कहा- रविंद्र सिंह भाटी को दिया। तब उन्होंने कहा- उन्हें कहो विधायक कोटे से मशीन लगा दें। इसके बाद डॉक्टर और वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ हंसने लगे।
मरीज ने कहा- क्या विधायक खुद आकर लगाएगा?
इस पर डॉक्टर ने कहा- विधायक का कोटा होता है। एक मशीन गांव में ही लगा दें, यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।