ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मारी:बहन की साथ अस्पताल जा रही युवती घायल; ड्राइवर फरार
ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मारी:बहन की साथ अस्पताल जा रही युवती घायल; ड्राइवर फरार

रींगस : रींगस में जैतूसर सड़क मार्ग पर सोमवार को ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार युवती घायल हो गई। हादसा विशाल सिटी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार-स्कूटी सवार सरिता कुमावत (20) को उसकी बड़ी बहन मीनू कुमावत जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। ट्रैक्टर चालक कानों में ईयरफोन लगाए हुए तेज गति से वाहन चला रहा था और स्कूटी को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह और तेज गति से ट्रैक्टर चलाकर मौके से फरार हो गया। घायल सरिता को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।