पानी की टंकी पर चढ़ने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर:सालासर में नो वेंडिंग जोन का किया था विरोध, जलदाय विभाग के एईएन ने दर्ज करवाया मामला
पानी की टंकी पर चढ़ने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर:सालासर में नो वेंडिंग जोन का किया था विरोध, जलदाय विभाग के एईएन ने दर्ज करवाया मामला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : सालासर में बालाजी मंदिर के आसपास कलेक्टर द्वारा नो वेंडिंग जोन घोषित करने के बाद ठेला संचालकों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इधर, शनिवार को प्रशासन के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने के मामले में तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामले को लेकर सुजानगढ़ ग्रामीण उपखंड जलदाय विभाग के एईएन रामगोपाल पुत्र भंवरलाल जाट ने सालासर थाने में तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एईएन ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल की शाम को जेईएन रवि शर्मा ने फोन कर बताया कि सालासर के चांदपोल मंदिर के पीछे स्थित उच्च जलाशय नम्बर 3 की टंकी पर कस्बे के बन्नेसिंह पुत्र लादुसिंह राजपूत, निवासी वार्ड नं. 9 सालासर, मनीष पुत्र रतनाराम प्रजापत निवासी सालासर और पवन पुत्र बिड़दाराम प्रजापत निवासी सालासर चढ़ गए हैं।
रिपोर्ट में बताया कि तीनों ने उच्च जलाशय की बाउंड्री के गेट का ताला तोड़कर टंकी की सीढ़ियों पर रखे कंटीले तारों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही पानी की सप्लाई लाईन को बाधा पहुंचाकर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। तीनों युवकों ने अपनी अवैध मांग को मंगवाने के लिए अनाधिकृत रुप से पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन पर अनैतिक दबाव बनाया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा जिला कलेक्टर द्वारा जारी नो वेन्डर जोन के आदेश को लागू नही करवाए जाने को लेकर प्रशासन पर अनैतिक साधनों का उपयोग करके दबाव बनाने का प्रयास किया।