सिंघानिया विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों का गरिमामय मिलन समारोह का आयोजन
सिंघानिया विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रों का गरिमामय मिलन समारोह का आयोजन

पचेरी कलां : पचेरी कलां में भूतपूर्व छात्रों के सम्मान में एक भव्य एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई गणमान्य अतिथियों और पूर्व छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जानी-मानी माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही और सिंघानिया विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. आशा झांझडिया, और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सिंहराज सिंह सिंगल ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ. मनोज कुमार ने की।कैम्पस डायरेक्टर एवं उपाध्यक्ष डॉ. पी.एस. जस्सल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा, “मैं सभी सम्मानित अतिथियों, पूर्व छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार का इस विशेष अवसर पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। एलुमनाई मीट न केवल पुरानी यादों को ताज़ा करने का मौका है, बल्कि यह हमारे साझा भविष्य की नींव भी है।”
डॉ. आशा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को मेहनत, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपनी एवरेस्ट यात्रा के अनुभव भी साझा किए| सिंहराज सिंघल ने विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की और बताया कि यह शेखावाटी क्षेत्र का पहला विश्वविद्यालय था, जिसने प्रतिभाओं को आगे लाने में हर महत्वपूर्ण कदम उठाया |उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को स्मरण किया।यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. मनोज कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा,”पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय की असली पहचान होते हैं। आज का यह मिलन हमें न सिर्फ गर्व से भर देता है, बल्कि भविष्य के लिए नई प्रेरणा भी देता है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे एलुमनाई मीट का आयोजन लगातार किया जाएगा, जिससे विश्वविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती रहे।
मुख्य वित्त अधिकारी एवं उपाध्यक्ष सुनील कुमार सोबती ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान, समय, संसाधन अथवा सुझाव के माध्यम से इस संस्थान की विकास यात्रा में सहभागी बनें, ताकि यह संस्थान एक आदर्श और प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित हो सके। प्रो-वाइस चांसलर डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी और डीन ऑफ रिसर्च डॉ. सुमेर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए, उन्होंने भविष्य में इस एलुमनी नेटवर्क को और आगे बढ़ाने और मजबूत करने की बात कही। और छात्रों का मार्गदर्शन किया।समारोह के समापन पर रजिस्ट्रार डॉ. मोहम्मद इमरान हाशमी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से संस्थान और समाज के बीच की सहभागिता और भी सशक्त होती है।कार्यक्रम के अंत में सभी पूर्व छात्रों को टोकन ऑफ़ लव स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इसके पश्चात समूह चित्र का आयोजन हुआ, जिसमें सभी पूर्व छात्र, अतिथि व संकाय सदस्य सम्मिलित हुए।आख़िर में, सभी के लिए एक कैम्पस टूर भी आयोजित किया गया, जहाँ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया गया।