[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तीन ओवरलोड डम्पर जप्त किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तीन ओवरलोड डम्पर जप्त किए

बबाई पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में तीन ओवरलोड डम्पर जप्त किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : थानाधिकारी बबाई कैलाश चंद्र में बताया की राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जयपुर अजयपाल लांबा व पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी झुंझुनूं के कुशल निर्देशन में संयुक्त अभियान में उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र थानाधिकारी बबाई मय टीम तथा खनन विभाग, परिवहन विभाग व राज्स्व विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए बबाई में डस्ट से भरे हुए तीन ओवरलोड डम्परों को रोक कर उचित कागजात मांगे, चालकों द्वारा दस्तावेज नहीं दिखानें पर तीनों डम्परों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की गई। संयुक्त कार्यवाही में कैलाश चंद्र थानाधिकारी बबाई मय टीम। परिवहन विभाग से इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह जाखड़, खनन विभाग से कार्यदेशक चेतराम मीणा, तहसीलदार खेतडी सुनील कुमार मील, नायब तहसीलदार खेतड़ी प्यारेलाल चावला व नायब तहसीलदार बबाई विजयपाल सिंह जोया रहे।

Related Articles