[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीण रूट पर अवैध बस पकड़ी:सस्पेंड आरसी से चल रही बस सीज, 7 लाख रुपए टैक्स बकाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

ग्रामीण रूट पर अवैध बस पकड़ी:सस्पेंड आरसी से चल रही बस सीज, 7 लाख रुपए टैक्स बकाया

ग्रामीण रूट पर अवैध बस पकड़ी:सस्पेंड आरसी से चल रही बस सीज, 7 लाख रुपए टैक्स बकाया

सादुलपुर : सादुलपुर में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने ग्रामीण रूट पर अवैध रूप से चल रही एक बस को सीज कर दिया है। जांच में पता चला कि बस की आरसी वर्ष 2021 से सस्पेंड थी और इस पर लगभग 7 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। परिवहन उप निरीक्षक रोबिन सिंह के अनुसार शनिवार को राजगढ़ में बसों की जांच की जा रही थी। इस दौरान RJ10 PA2557 नंबर की एक बस की जांच की जांच में पाया गया कि बस बिना वैध रजिस्ट्रेशन के चल रही थी और नियमों का उल्लंघन कर रही थी। विभाग की जांच में यह भी सामने आया कि बस मालिक ने 2021 से आरसी सस्पेंड होने के बावजूद बस को ग्रामीण क्षेत्रों में चला रहा था। इस कारण विभाग ने तत्काल बस को सीज करने की कार्रवाई की।

Related Articles