पाटन के छाजा का नांगल में पानी का संकट:6 दिन में एक बार हो रही सप्लाई, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पाटन के छाजा का नांगल में पानी का संकट:6 दिन में एक बार हो रही सप्लाई, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पाटन : पाटन क्षेत्र के छाजा का नांगल गांव में पेयजल की भीषण समस्या से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। गांव में 6 दिन में केवल एक बार जलापूर्ति हो रही है। प्रति व्यक्ति को मात्र 20-30 लीटर पानी मिल पा रहा है। पानी की कमी से त्रस्त ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं और युवा तेज धूप में लंबी कतारों में पानी के लिए खड़े रहते हैं। स्थानीय निवासी दिनेश यादव के अनुसार विधायक सुरेश मोदी के कोटे से तीन वर्ष पूर्व एक बोर लगाया गया था। बोर में पानी की मात्रा कम होने से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।
गांव में जल जीवन मिशन का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार तत्काल टैंकर की व्यवस्था करे। साथ ही जल जीवन मिशन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र मीणा ने बताया-जीआरजी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड जयपुर को 2022-23 में वर्क ऑर्डर दिया गया था। जिसका काम शुरू नहीं होने के कारण पानी की समस्या हो रही है। अब गर्मी के मौसम को देखते हुए टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी यहां चार टैंकर स्वीकृत किए गए हैं जो सोमवार से शुरू हो जाएंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969676


