मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कल चिड़ावा दौरा:पिलानी जनसभा के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सौंपी बस व्यवस्था की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कल चिड़ावा दौरा:पिलानी जनसभा के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को सौंपी बस व्यवस्था की जिम्मेदारी

चिड़ावा : चिड़ावा में भाजपा नगर मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सोमवार के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। श्री विवेकानंद चौक स्थित राजकला कॉम्पलेक्स के डिस्कवरी कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर ने की।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा और मुकेश खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। मुख्य रूप से सीएम शर्मा के स्वागत और पिलानी जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग क्षेत्रों से बसों की व्यवस्था कर लोगों को पिलानी सभा तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, मदन डारा, विनय सोनी, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, पवन शर्मा, राजेश वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे। इस अवसर पर समीर शेखावत, सुशील डाबला, गंगाधर सैनी, महेश शर्मा धन्ना, आशु स्वामी अडूका, अशोक तंवर, कैलाश सैनी, डॉ. बीएल वर्मा, नंदिनी राव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
