विधायक राजेंद्र भांबू की मौजूदगी में हुई बैठक, विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
नगर की स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा : न्याय मित्र केके गुप्ता

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर की स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखें। यह वक्तव्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक और नगर परिषद झुंझुनूं के न्याय मित्र केके गुप्ता ने आयोजित की गई जनसुनवाई में व्यक्त किए। जनसुनवाई के प्रारंभ में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां ने न्याय मित्र गुप्ता का स्वागत किया। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वच्छ राजस्थान के संकल्प को हमें पूरा करके दिखाना है, उसके लिए आवश्यक है कि राजस्थान प्रदेश का प्रत्येक शहर स्वच्छ और सुंदर बने इसी कड़ी में शेखावाटी अंचल का प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटक नगर झुंझुनूं भी स्वच्छता में पीछे नहीं रहना चाहिए।
झुंझुनूं विधानसभा विधायक राजेंद्र भांबू ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी सामूहिक प्रयास और भागीदारी के साथ झुंझुनूं शहर को स्वच्छता का रोल मॉडल शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं को डूंगरपुर शहर जैसा स्वच्छ, हरा भरा और जल युक्त शहर बनाएंगे। झुंझुनू शहर एक प्रमुख पर्यटक नगर है और यह आने वाला हर पर्यटक अपने मन में यह छाप लेकर जाता है की उसे शहर का सौंदर्य और स्वच्छता कैसी है। जो अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही रखेगा वह अनुशासनात्मक कार्यवाही और दंड का भागी बनेगा। न्याय मित्र गुप्ता ने बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो भी लापरवाही करेगा वह दंड का भागी होगा। किसी भी स्वच्छता के कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। सभी मिलकर तालमेल से शहर को स्वच्छ सुंदर हरा-भरा बनाए राजस्थान के मुख्यमंत्री स्वच्छ राजस्थान के सपनों को पूरा करें। जहां भी अतिक्रमण हो रहे हैं, सड़कों पर सामान रखकर बिक्री किया जा रहा है या आवासीय परमिशन लेकर कमर्शियल निर्माण किया जा रहे हैं उन पर तुरंत अंकुश लगना चाहिए तथा उनके विरुद्ध करवाई करने के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
न्याय मित्र गुप्ता ने स्वच्छता को लेकर गुरुवार को जनसुनवाई की। जिसमें आम जन अतिक्रमण एवं स्वीकृति के विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें तथा जगह-जगह गंदगी एवं सफाई नहीं होने की शिकायती की तथा कई वार्डों में लाइट लंबे समय से बंद होने की भी शिकायतें सामने आई। जगह-जगह जानवरों का सड़कों पर घूमने को लेकर भी लोग शिकायतें कर रहे थे। जनसुनवाई के दौरान कचरा उठाने वाले व्हीकल समय पर नहीं आना की बात भी कहीं, जिस पर न्याय मित्र गुप्ता ने कमिश्नर एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि यह अब चलने वाला नहीं है, मुझे माननीय न्यायालय ने नियुक्त किया है। मेरे द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। परंतु समय समय पर कर्मचारियों की लापरवाही से आमजन में नगर परिषद से विश्वास उठ रहा है जो किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
नगर के प्रत्येक घर से प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा उठने चाहिए
जनसुनवाई के दौरान न्याय मित्र गुप्ता ने कहा कि शहर में घर-घर से कचरा नियमित उठाना चाहिए। उसका समय 6:30 बजे से 10:30 बजे तक का होना चाहिए कचरा गीला और सूखा अलग-अलग उठाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। नगर में की जाने वाली रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को लेकर स्पष्ट किया कि पूरे कॉमर्शियल एरिया के अंदर रात्रि में सफाई होनी चाहिए, क्योंकि दिन में यह सफाई संभव नहीं है। मात्र 10 कर्मचारियों से यह कार्य पूरा नहीं हो सकता है। अंत में कहा कि इन सभी के जिसमें कचरा उठाने वाली गाड़ियां तथा सामुदायिक शौचालय मूत्रालय के दो ग्रुप बनाया जाए जिसमें उनकी नियमित हो रही दिनचर्या को डाला जाए।
सार्वजनिक शौचालय की दिन में तीन बार नियमित सफाई हो
सामुदायिक शौचालय और मूत्रालय को लेकर सहायक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए की किसी भी शौचालय मूत्रालय में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। लाइट होनी चाहिए, दिन में दो बार ढुलाई और सफाई होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार के कागज पोस्ट चिपके हुए नहीं होने चाहिए। सड़क पर घूमने वाले बेसहारा जानवरों को लेकर कहा कि जो सड़कों पर घूम रहे हैं वह आमजन के लिए भी खतरा है तथा गंदगी भी फैला रहे हैं। ऐसे में सभी जानवरों को गौशाला में ले जाकर छोड़ना तुरंत प्रारंभ करें।
हाई प्रेशर जेट मशीन से नालियों की सफाई की जाए
नालियों की गंदगी को लेकर निर्देश दिए कि जिन नालियों में गंदगी है, उन्हें हाई प्रेशर मशीन से साफ की जाए। जिससे नाली के अंदर जमी हुई गंदगी साफ हो जाएगी। तो तीन-चार माह उसे नाली को देखना नहीं पड़ेगा। जो भी लाइट सड़कों पर बंद है या कॉलोनी में बंद है 24 घंटे में लाइट चालू होनी चाहिए और उसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा संबंधित व्यक्ति से ली जाएगी अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों एवं न्यायालय को लिखा जाएगा।
राणी सती दादी के मंदिर मंदिर परिसर भी रख स्वच्छ
न्याय मित्र गुप्ता द्वारा रानी सती दादी के मंदिर का भी निरीक्षण किया। जहां पर बाहर बनी नालियों में गंदगी पाई गई संबंधित कर्मचारियों को कहा कि यह तत्काल साफ किया जाए। बाग बगीचों को साफ सुथरा रखने एवं उसमें किसी भी प्रकार के झूले टूटे हुए नहीं होने चाहिए जिनकी मरम्मत तुरंत कराई जाए तथा लिगसी वेस्ट में चल रहे कार्य के संदर्भ में निर्देश दिए कि बड़ी सावधानी के साथ इस कार्य को संपन्न करवा जो भी आरडीएफ निकले उसे सीमेंट फैक्ट्री में भिजवाए तथा जो वेस्टेज मिट्टी के रूप में निकले उसे खड्डा में डंप कर खड्डा को भरवा इसे किसी भी हालत में वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण करना आवश्यक के अन्यथा इसके दुष्परिणाम धरती पर पड़ेंगे।
वर्षा ऋतु से पूर्व तालाबों में जल आवक मार्ग अतिक्रमण मुक्त करें
जल को लेकर भी नाम मित्र गुप्ता ने कहा कि कोई भी तालाब जो शहर में है गंदा है, उसकी सफाई करवाई जावे उसके पानी के आने के रास्ते खुलवाएं तथा उसे गहरा करवा कर जल संचय के लिए वाटर हार्वेस्टिंग हर घर में अनिवार्य रूप से लगवाएं।
पुरानी शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण कर प्रेषित करें
न्याय मित्र गुप्ता ने नगर परिषद आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पिछली जितनी भी पुरानी शिकायतें प्राप्त हुई है। उन सभी का आगामी 24 घंटे के अंदर निस्तारण करें और इसकी रिपोर्ट गुप्ता को प्रेषित की जाए।