नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी:5698 टेबलेट बरामद, मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश में पकड़ा
नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी:5698 टेबलेट बरामद, मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश में पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने ऑपरेशन ‘फ्लश आउट’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर रोड पर नाकाबंदी के दौरान बीकानेर निवासी विकास सहारण को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंधनाऊ की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को रोका। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
मोटरसाइकिल पर लगे बैग की जांच में तीन प्रकार की नशीली दवाएं मिलीं। इनमें ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड सेनपास की 1848 टेबलेट्स, क्लोवेडोल की 350 टेबलेट्स और एल्प्राजोलम की 3500 टेबलेट्स शामिल थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल और नशीली दवाएं जब्त कर ली हैं। थाना सरदारशहर में NDPS एक्ट की धारा 8/22, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक रायसिंह, थानाधिकारी भानीपुरा कर रहे हैं।