हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर 19 अप्रैल शनिवार को चूरू में आयोजित होगा
हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर 19 अप्रैल शनिवार को चूरू में आयोजित होगा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित तेलियान बाड़ी में केटीसी एजुकेशन एकेडमी चूरू में 19 अप्रैल 2025 शनिवार को चुरू जिले से हज यात्रा पर जाने वालों को हज प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा चिकित्सा जांच कर टीकाकरण किया जाएगा । राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज ट्रैनर ट्रेनर हाजी फखरुद्दीन छिंपा, हज ट्रैनर हाजी यूसुफ अली खां चौहान, हज ट्रैनर हाजी नियामत अली कुरैशी इत्यादि हज के अरकान के बारे में समझायेंगे। हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा तथा समस्त हाजी साहिबान को एक कार्ड बना कर दिया जाएगा जिसमें हज मुबारक के दौरान अपने पास रखेंगे ।