जन भावनाओं के विपरीत नियम विरुद्ध तथा सत्ता के प्रभाव में नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन पुनर्गठन व पुनः सीमांकन के संबंध में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
जन भावनाओं के विपरीत नियम विरुद्ध तथा सत्ता के प्रभाव में नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन पुनर्गठन व पुनः सीमांकन के संबंध में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय मंडेलिया हाउस में कांग्रेस की ओर से जन भावनाओं के विपरीत नियम विरुद्ध तथा सत्ता के प्रभाव में नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन पुनर्गठन व पुनः सीमांकन के विरोध में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया तथा जिला कलेक्टर चूरू को आपत्तियां प्रेषित कर आवश्यक सुधार करने की मांग की तथा जन भावनाओं के अनुरूप नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं का पुनर्गठन पुनः सीमांकन नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानियां, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर धांधू, नगर पालिका राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बैरासरियां इत्यादि मंचस्थ थे ।प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान एवं कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया ।