[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

DYFI ने निकाला रोष मार्च:परीक्षा परिणाम में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के विरोध, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

DYFI ने निकाला रोष मार्च:परीक्षा परिणाम में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के विरोध, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

DYFI ने निकाला रोष मार्च:परीक्षा परिणाम में नॉर्मलाइजेशन पद्धति के विरोध, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : पशु परिचय भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले से हुई विसंगति के विरोध में भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। DYFI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन से पूर्व शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रोष मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

संगठन के जिला महासचिव योगेश कटारिया ने बताया कि भर्ती परीक्षा 1, 2 व 3 दिसंबर 2023 को छह पारियों में आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 3 अप्रैल 2025 को जारी हुआ। परिणाम में नॉर्मलाइजेशन के नाम पर कुछ पारियों के अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ मिला है, जबकि बेहतर अंक लाने वाले कई मेहनती उम्मीदवारों को बाहर कर दिया गया है।

कटारिया ने इसे मेहनती छात्रों के साथ अन्याय बताया और मांग की कि नॉर्मलाइजेशन प्रणाली को हटाकर परीक्षा परिणाम पुनः जारी किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो जनवादी नौजवान सभा अभ्यर्थियों के साथ मिलकर राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।

DYFI जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि खासकर तीसरी और छठी पारी के अभ्यर्थियों को अत्यधिक लाभ मिला है, जिससे कम अंक लाने वाले उम्मीदवार चयनित हो गए जबकि अधिक अंक लाने वाले छात्र वंचित रह गए। उन्होंने इसे योग्य उम्मीदवारों के अधिकारों पर कुठाराघात बताया।

DYFI की उपाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने भी इस मौके पर कहा कि छात्र दिन-रात मेहनत करता है और यदि नॉर्मलाइजेशन के नाम पर उसे बाहर कर दिया जाता है, तो यह पूरी शिक्षा प्रणाली के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रदर्शन में माकपा नेता महिपाल पूनिया, अजहरुद्दीन गहलोत, कृष्ण सैनी, शाहिद चैनपुरा, तौफीक खोखर, सोहेल, डेविल दुर्जनपुरा, आशीष गुडेसर, साहिल कुरेशी, नितेश बिंजूसर, संदीप गुडेसर, पंकज सैनी, आदिल भाटी, अमित शेखावत, आकाश धनखड़, मोनू बिंजूसर, मनोज बडलवास, अनिकेत हालु, गुड्डू कड़वासरा, रजनीश हालु, अमित हालु, मोनू छापोनिया, रेहान हालु, अंकित खालिया, दीपक, पिंटू सैनी, रवि सियाग, रोहित गुर्जर, विवेक बेनीवाल, अंकुश सीतसर, शोएब खान, अमित चौधरी, विवेक शुक्ला, अंकित वर्मा, निजात चौधरी, विशाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और अभ्यर्थी शामिल थे।

Related Articles