दाऊ धाम कालाकोट में दो दिवसीय मेला:21-22 अप्रैल को भजन संध्या और जादू का शो, नेहड़ा कार्यक्रम होगा
दाऊ धाम कालाकोट में दो दिवसीय मेला:21-22 अप्रैल को भजन संध्या और जादू का शो, नेहड़ा कार्यक्रम होगा

पाटन : पाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध दाऊ धाम कालाकोट में 21 और 22 अप्रैल को भव्य मेले का आयोजन होगा। मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं और पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है। श्रीमद् बाहुबलद्वारा जगतगुरु बलदेवाचार्य महाराज ने बताया कि यह मेला गुरु कालिदास महाराज की स्मृति में हर साल आयोजित किया जाता है। मेले की शुरुआत 21 अप्रैल को रात में भजन संध्या से होगी। हरियाणा से आए ज्ञानेन्द्र सिराधना एण्ड पार्टी भजन और रागनी की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में प्रीति चौधरी, मनु तंवर, अजय बढ़ाणा, सचिन नागर और गौरव भाटी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रात को विशेष आकर्षण के रूप में विश्व प्रसिद्ध जादूगर शिव कुमार अपना जादू दिखाएंगे। 22 अप्रैल को मुख्य मेले का आयोजन होगा। इस दिन प्रहलाद घाटियाला, रामसिंह और इन्द्राज महासी नेहड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन हमीर सिंह मण्डा करेंगे। दाऊ धाम आसपास और दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां बलदाऊ की पूजा की जाती है। पूरे साल श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।