[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फ़सल में लगी:करीब ढाई लाख की गेंहू जलकर राख, वाहिदपुरा गांव की घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फ़सल में लगी:करीब ढाई लाख की गेंहू जलकर राख, वाहिदपुरा गांव की घटना

खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फ़सल में लगी:करीब ढाई लाख की गेंहू जलकर राख, वाहिदपुरा गांव की घटना

झुंझुनूं : मंडावा के गांव वाहिदपुरा में एक खेत में अचानक आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया। खेत में कटाई कर एकत्रित की गई गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई, जिससे लाखों रुपये की फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और दमकल पहुंची। तब तक खेत में रखी अधिकांश फसल खाक हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मालिक अनिल कुमार पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपने खेत की गेंहू की कटाई पूरी कर ली थी और लगभग दस बीघा में तैयार फसल को एक स्थान पर एकत्रित कर रखा था।

बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर मौजूद लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते खेत में रखी 50 से 60 बोरी गेंहू की फसल आग की लपटों में समा गई।

अनिल कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 2 से 2.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने में भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग आसपास के खेतों तक नहीं फैल सकी, जिससे और बड़े नुकसान से बचाव हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles