[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परशुराम जयंती पर चिडावा में होगा कवि सम्मेलन:देशभर के कवि जुटेंगे कवि, डॉ. पचरंगिया की स्मृति में कार्यक्रम, जन संपर्क शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परशुराम जयंती पर चिडावा में होगा कवि सम्मेलन:देशभर के कवि जुटेंगे कवि, डॉ. पचरंगिया की स्मृति में कार्यक्रम, जन संपर्क शुरू

परशुराम जयंती पर चिडावा में होगा कवि सम्मेलन:देशभर के कवि जुटेंगे कवि, डॉ. पचरंगिया की स्मृति में कार्यक्रम, जन संपर्क शुरू

चिडावा : चिडावा में 28 अप्रैल 2025 को एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम होने जा रहा है। हॉस्पिटल कैंपस में शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘सप्तऋषि’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है। विशेष रूप से यह आयोजन विश्व की पांच हजार साहित्यिक हस्तियों में शामिल रहे डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति को समर्पित है।

स्थानीय प्रबुद्धजनों की मांग पर यह आयोजन किया जा रहा है। चिडावा में लंबे समय से इस स्तर का कवि सम्मेलन नहीं हुआ था। कार्यक्रम की सफलता के लिए समाजसेवी, साहित्यप्रेमी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाएं सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। लोगों से संपर्क कर सम्मेलन में आने का आग्रह किया जा रहा है।

आयोजन में डॉ. एल के शर्मा, वीर संजय जाखोड़िया, कैलाश चतुर्वेदी, अजय चौमाल से लेकर कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल होंगे। एमआई इंद्रधनुष टीम समेत कुसुमलता हॉस्पिटल स्टाफ, श्री विवेकानंद मित्र परिषद और चिड़ावा के कलमकार संस्था भी कार्यक्रम की तैयारियों में सहयोग कर रहे हैं।

साहित्य प्रेमियों में इस भव्य आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। देशभर के प्रसिद्ध कवि और कवयित्रियों की सहभागिता से कार्यक्रम और भी आकर्षक होने की उम्मीद है।

Related Articles