मुकुंदगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया खुलासा:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 23 मार्च की रात को दिया था वारदात को अंजाम
मुकुंदगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया खुलासा:दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 23 मार्च की रात को दिया था वारदात को अंजाम

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने ढिगाल से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।
घटना 23 मार्च की रात करीब ढाई बजे की है। स्वामी की ढाणी, ढिगाल निवासी अनिल कुमार का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। यह ट्रैक्टर उनकी मां भंवरी देवी के नाम पर पंजीकृत है। अनिल ने 24 मार्च को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थानाधिकारी मुकुंदगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर झुंझुनूं जिले के मलसीसर और बगड़ थाना क्षेत्र में दबिश दी गई।
पुलिस ने मलसीसर के खोरी गांव से बलवान उर्फ टिलू (22) और बगड़ के लाम्बा गांव से अभय (23) को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। बलवान का आपराधिक रिकॉर्ड साफ है। लेकिन अभय पर पिलानी थाने में पोक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों और क्षेत्र में हुई दूसरी चोरियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।