रूंज की फली खाने से भेड़-बकरियां मरीं
रूंज की फली खाने से भेड़-बकरियां मरीं

जसरापुर : जसरापुर से नंगली सलेदीसिंह जाने वाली सड़क के किनारे मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। महावीर सिंह शेखावत के खेत में रूंज के पेड़ की सूखी फली खाने से 20 भेड़ें और 2 बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भेड़ पालक डोबड़ा की ढाणी निवासी रामजीलाल और जयनारायण रोज की तरह अपने जानवरों को चराने निकले थे। रास्ते में एक खेत में रूंज के पेड़ के नीचे गिरी फली भेड़ों ने खा ली। इसके बाद कुछ ही दूरी पर चलते ही भेड़-बकरियां गिरने लगीं। रामजीलाल व जयनारायण ने जसरापुर के पशु चिकित्सालय में डॉ. योगेश आर्य को सूचना दी। तब डॉ. योगेश, कंपाउंडर अलका चौधरी और प्रमोद कुमावत, मोबाइल वेटरनरी यूनिट 1962 के डॉ. मनिन्द्र सिंह, कंपाउंडर अनीस और पायलेट विकास मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया। लेकिन देखते ही देखते 20 भेड़ें और 2 बकरियां दम तोड़ चुकी। आठ भेड़ों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ग्लूकोज और दवाइयां दी गईं। डॉक्टरों ने पानी नहीं पिलाने की सलाह दी। इस हादसे से उन्हें करीब चार से साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।