विधायक भांबू की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर ने दिए परशुराम सर्किल के नवीनीकरण के दिए आदेश
विप्र समाज परशुराम सर्किल पर मनाएगा जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नगर परिषद में भाजपा बोर्ड के समय 9 अगस्त 2019 को सभापति सुदेश अहलावत के कार्यकाल में एक प्रस्ताव पारित किया जो क्रमांक संख्या 9772, से 14 अगस्त 2019 को जे के मोदी स्कूल के पास सर्किल का नाम परशुराम सर्किल रखा था लेकिन अभी तक उसका नामकरण नहीं हुआ जिसके चलते लेकर गौड़ ब्राह्मण महासभा का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री शिवचरण पुरोहित के नेतृत्व में विधायक राजेन्द्र भांबू से मिला। विधायक भांबू ने जिला कलेक्टर को अनुशंसा भेजी। विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने नगरपरिषद आयुक्त दलीप पूनिया को जे के मोदी स्कूल के समक्ष सर्किल को परशुराम सर्किल के नामकरण हेतु तुरंत स्वीकृति की कार्यवाही के आदेश दिए। विप्र फाउंडेशन ने विधायक राजेन्द्र भांबू एव जिला कलेक्टर रामावतार मीणा का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मण्डल में गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री रमाकांत पारीक, पार्षद संजय पारीक सहित विप्रजन मौजूद थे ।