नई बनी ग्राम-पंचायत में शामिल करने पर गांववालों का विरोध:बिसाऊ तहसील के बालाकाबास के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
नई बनी ग्राम-पंचायत में शामिल करने पर गांववालों का विरोध:बिसाऊ तहसील के बालाकाबास के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की बिसाऊ तहसील के बालाकाबास गांव के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। गांव के लोग नवसृजित ग्राम पंचायत कमालसर में अपना गांव शामिल नहीं कराना चाहते। गांव वालों ने बिरमी ग्राम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया- पहले हमारा गांव (बालाकाबास) बिरमी ग्राम पंचायत में शामिल था। परिसीमन (पुनर्गठन) के तहत अब हमें कमालसर ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है। यह फैसला हमारे हितों के खिलाफ है। हम इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
गांव वालों ने कहा- बिरमी ग्राम पंचायत हमारे गांव से मात्र 2 किलोमीटर दूर है। जबकि कमालसर की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। कमालसर तक जाने के लिए न तो पक्की सड़क है और न ही कोई सार्वजनिक परिवहन सुविधा। बिरमी से जिला कार्यालय और तहसील कार्यालय बिसाऊ के लिए सीधा रास्ता है। ऐसे में ग्रामीणों को सरकारी कार्यों में सुविधा होती है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि बालाकाबास गांव को कमालसर में शामिल करने के बजाय बालाकाबास, नया बास पुरिया और कबीरसर जैसे नजदीकी गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बना दिया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र करेंगे।