गोठड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगा शुद्ध पानी:गोठड़ा पीएचसी में तीन लाख की लागत से लगा 200 लीटर का आरओ प्लांट
गोठड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगा शुद्ध पानी:गोठड़ा पीएचसी में तीन लाख की लागत से लगा 200 लीटर का आरओ प्लांट

खेतड़ीनगर : गोठड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर एक नई पेयजल योजना का शुभारंभ हुआ। एसएमएस कंपनी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने फीता काटकर आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एसएमएस कंपनी के सीनियर मैनेजर चेतन जैन और समाजसेवी हरीराम गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित थे। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
एसएमएस कंपनी ने तीन लाख रुपए की लागत से 200 लीटर क्षमता का आरओ प्लांट स्थापित किया है। इसके साथ दो पानी की टंकियां और वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। कंपनी पहले भी गोठड़ा और खेतड़ी नगर के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए टेबल, कुर्सी और पंखे उपलब्ध करा चुकी है। विधायक गुर्जर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। बीसीएमओ डॉ. यादव ने इस पहल के लिए कंपनी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रवां सरपंच मोहरसिंह,एसएल चौपड़ा, यूके शर्मा, सुनील बागड़े, रामौतार भाटी, यशवंत सोढा, अनिल कुमावत, रीतू चौधरी, सतीश, सुरेंद्र, कमल, नरेंद्र, कृष्ण झाहरपुर, होशियारसिंह, राजकुमार, सुनिल, महावीर, अनील कुमार एसएमएस कंपनी के कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।