मिस राजस्थान बनने छोटे शहरों की लड़कियां पहुंचीं:जयपुर में ब्यूटी क्वीन बनने के लिए युवतियां रैंप पर चलीं, बोली- परिवार का हौसला ही हमारी ताकत
मिस राजस्थान बनने छोटे शहरों की लड़कियां पहुंचीं:जयपुर में ब्यूटी क्वीन बनने के लिए युवतियां रैंप पर चलीं, बोली- परिवार का हौसला ही हमारी ताकत

जयपुर : जयपुर में ब्यूटी क्वीन बनने के लिए लड़कियों ने ‘मिस राजस्थान 2025’ के ऑडिशन दिए। ऑडिशन में छोटे-बड़े शहर से 1100 से अधिक युवतियों ने भाग लिया। युवतियों ने परिचय और कैटवॉक राउंड में अपना टैलेंट और आत्मविश्वास दिखाया।
इंट्रोडक्शन राउंड में गर्ल्स ने अपने व्यक्तित्व को शब्दों में पेश किया। कैटवॉक राउंड में उनकी ग्रेस और स्टाइल ने जूरी को प्रभावित किया। ऑडिशन देने पहुंची अजमेर की एक युवती ने कहा- मैं स्कूल टाइम से ब्यूटी पेजेंट का सपना देखती थी। इस मंच पर आकर गर्व महसूस कर रही हूं। भीलवाड़ा से आई युवतियों ने कहा- आज के समय में कॉम्पीटिशन बहुत है, लेकिन परिवार का साथ और हौसला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
पहले 5 फोटोज में देखिए लड़कियों ने कैसे दिया ऑडिशन…





अब सिलसिलेवार पढ़िए- क्या कब होगा…
छोटे शहरों की बड़ी भागीदारी
200 फीट बायपास स्थित होटल प्राइम सफारी में फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा,निमिष मिश्रा ने बताया- इस बार पहले सीजन की तुलना में राजस्थान के छोटे शहरों से अधिक संख्या में लड़कियों ने भाग लिया, जो इस बात का प्रमाण है कि मिस राजस्थान अब प्रदेश के हर कोने में अपनी पहचान बना चुका है।
फतेहपुर (सीकर), सीकर, लोहारू, नवलगढ़, मंडावा, पिलानी (झुंझुनूं), रतनगढ़ (चूरू), सुजानगढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, झालावाड़, बारां और नीमकाथाना से भी लड़कियां ऑडिशन देने पहुंची।
ये रहा ऑडिशन का जूरी पैनल
ऑडिशन के जूरी पैनल में मिस राजस्थान 2024 की विजेता हर्षिका बत्रा, रनर-अप अर्निका जैन, खुशी बेला वाला, तनु पायल, डिंपल हरचंदानी, ज्योति शेखावत, आंचल बाहर (मिस राजस्थान 2018), मानसी राठौर (मिस राजस्थान 2021) और आस्था चौधरी (मिस राजस्थान 2023 रनर-अप) शामिल थीं। साथ ही आयोजक टीम से निमिषा मिश्रा ने भी प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को जज किया।
जुलाई में होगा फिनाले
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया- आने वाले तीन महीनों तक लगातार ऑडिशन, टैलेंट शोकेस, फोटो शूट्स, इंटरनेशनल ग्रूमिंग सेशंस, आरजे इंटरैक्शन, फिटनेस, ब्यूटी वर्कशॉप और प्री-पार्टी का आयोजन किया जाएगा। मिस राजस्थान 2025 का ग्रैंड फिनाले जुलाई में जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा।
‘मिस राजस्थान 2025’ के ऑडिशन अन्य फोटोज….




