नदी में अवैध खनन पर कार्रवाई:हरियाणा का युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर ले जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नदी में अवैध खनन पर कार्रवाई:हरियाणा का युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर ले जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने चुड़ीना नदी में अवैध खनन की कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त किया है। थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध खनन पर नजर रख रही थी। टीम जब ग्राम निहालोठ तिराहे से भालोठ जाने वाले रास्ते पर पहुंची, तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दी। जांच में ट्रॉली में अवैध तरीके से खनन की गई बजरी मिली।
चालक के पास न तो रवन्ना था और न ही अनुज्ञापत्र। पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विजय नांगल काटा, हरियाणा का रहने वाला है और बाबूलाल अहीर का पुत्र है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एचसी विरेन्द्र, कॉन्स्टेबल कमलेश, रामसिंह और घनश्याम शामिल थे।