विप्र ज्योतिष मंच ने किया आचार्य अभिमन्यु पाराशर का सम्मान
विप्र ज्योतिष मंच ने किया आचार्य अभिमन्यु पाराशर का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : विप्र ज्योतिष मंच संस्था जयपुर द्वारा बैजनाथ झारखण्ड में होटल मैगणम में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें शिमला निवासी आचार्य अभिमन्यु पाराशर को ज्योतिष के पुनरुत्थान में उनकी विद्ववतापूर्ण उपलब्धि व योगदान करने, तथा “सरल उपायों के माध्यम से व्यक्ति कैसे ठीक हो” विषय पर अपना ज्योतिषीय शोध प्रस्तुत करने पर ज्योतिष के मूर्धन्य विद्वान आचार्य शिव लहरी शर्मा, पं. रामानंद शर्मा,आचार्य श्याम मिश्रा, पं. अरुण मिश्र, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कई ज्योतिष हस्तियां भी शामिल हुई। पाराशर को सम्मान मिलने पर ज्योतिष आचार्य डॉ जगदीश महाराज, पं.कौशल दत्त शर्मा डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, आचार्य ड़ी पी शास्त्री, समाजसेवी गोपाल भाई, कैलाशचंद्र शर्मा, जे. पी. शर्मा, डॉ रमन सेंगर, राजेश शर्मा, ओंकारमल शर्मा, पं. गोविन्द राम शर्मा, बजरंग लाल यादव बबलू समाजसेवी, राजकुमार यादव गुरुजी,अशोक शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा पुजारी, जनेश, डॉ बालकिशन शर्मा, डॉ रामानंद शर्मा, एडवोकेट संजय सुरोलिया डॉ ताराचंद शर्मा आनंद भारद्वाज, डॉ रामनिवास मानव, डॉ अनिल शर्मा, डॉ पूरणमल सुरोलिया, डॉ प्रदीप कुमार सुरोलिया,प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश शर्मा, डॉ जगदीप शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,प्रदीप कुमार शर्मा, अशोक कुमार, सुरेश जेवरिया, एडवोकेट पवन कुमार शर्मा, पं. गोविंद राम शर्मा,धीरज शर्मा, नवीन शर्मा, लक्की खालसा सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।