ऑनलाइन गेमिंग के लिए बैंक खातों का अवैध इस्तेमाल:तीन गिरफ्तार, मजदूरों से खाते खुलवाकर करते थे बड़ी रकम का लेन-देन
ऑनलाइन गेमिंग के लिए बैंक खातों का अवैध इस्तेमाल:तीन गिरफ्तार, मजदूरों से खाते खुलवाकर करते थे बड़ी रकम का लेन-देन

रींगस : रींगस में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए बैंक खातों का अवैध इस्तेमाल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने श्रीमाधोपुर सड़क पर स्थित अमर पारस फ्यूल मार्ट से तीन संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान हितेश महरिया, कर्णवीर सिंह और अंशुमान के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक टीम बनाकर काम करते थे। ये लोग अन्य राज्यों से आए मजदूरों को पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों का इस्तेमाल बड़ी रकम के लेन-देन के लिए किया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों से 7 चेक बुक, 7 एटीएम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी और अन्य मामलों का खुलासा किया जाएगा।