[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में युवक को किडनैप करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने पीछा कर चार घंटे में सभी को पकड़ा, पैसों को लेकर था विवाद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में युवक को किडनैप करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने पीछा कर चार घंटे में सभी को पकड़ा, पैसों को लेकर था विवाद

जयपुर में युवक को किडनैप करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने पीछा कर चार घंटे में सभी को पकड़ा, पैसों को लेकर था विवाद

जयपुर : जयपुर के लालकोठी थाना पुलिस ने एक होटल से एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने एमडी रोड सरफराज होटल से पीड़ित का अपहरण किया था। अपहरण की जानकारी मिलने पर लालकोठी थाना पुलिस ने तत्काल बदमाशों का पीछा कर चार घंटे में सभी बदमाशों को कार के साथ गिरफ्तार किया। पीड़ित को उसके परिजनों को सुपुर्द किया।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया- लालकोठी थाना इलाके में 10 अप्रैल को सरफराज होटल एमडी रोड के सामने से जोधपुर के एक व्यक्ति का अपहरण हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तत्काल एक्टिव हुई। सीनियर अधिकारियों को जानकारी देकर जयपुर सिटी में नाकेबंदी लगाई गई।

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के सुपरवीजन में टीम का गठन किया गया। इसमें एसीपी गांधी नगर नारायण बाजिया, लालकोठी थाने के एआई बन्नालाल, हैड कॉन्स्टेबल जुगल किशोर, जुगल किशोर कॉन्स्टेबल अब्दुल अमीन, दयाराम, जगदीश,श्रवण,भूराराम की टीम बनाई गई।​​​​ होटल के सीसीटीवी फुटेज देख कर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को सांगानेर इलाके में पकड़ा और पीड़ित को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया।

पैसों के विवाद के चलते किया था अपहरण​​​

पीड़ित मुख्यार कुरैशी (43) पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नियर साई धाम काली बैरी भूरी बैरी सूर सागर थाना सूर सागर जिला जोधपुर ने एक रिपोर्ट लालकोठी थाने में दी। जिस में पीड़ित ने बताया कि वह 9 अप्रैल को सरफराज होटल में रुका हुआ था। शाम करीब 4 बजे मेरे पास होटल में 7-8 लोग आए। इनमें अमन, शाहिल, शाहरुख थे, बाकी के नाम वह नहीं जानता।

जिन्होंने मेरे को होटल से बाहर बुलाया। बाहर खड़ी एक कार में जबरदस्ती डाल कर सांगानेर की तरफ ले गए। मेरे साथ इन्होंने मारपीट की, मेरे साथ मेरा लड़का अयान भी होटल में रुका हुआ था जिसने लालकोठी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को पीछा कर पकड़ा। हमारा आपस में विदेश जाने को लेकर पैसा का विवाद था। मैने एजेंट से पैसे दिलाने के लिए इन लोगों को बोला था, लेकिन ये नहीं माने तथा मेरा जबरदस्ती अपहरण कर मारपीट की।

अपहरण करने वाले सभी बदमाश टोंक के

  • माहिर आजाद (20) पुत्र मोहम्मद नफीस निवासी करणी माता के पास वार्ड न० 12 टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • अमन अहमद (19) पुत्र अलीमुददीन अंसारी निवासी इमाम चौक नल की गली, वार्ड न० 14 टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • शाहरुख खान(28) पुत्र अकबर अली निवासी मुलतानियों का मौहल्ला टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • अरशद अली (20) पुत्र अब्दुल हक निवासी अंसारी मौहल्ला टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • हसन(23) पुत्र हबीब मोहम्मद निवासी बुध सागर रोड वार्ड न० 12 टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक
  • साहिल अंसारी(22) पुत्र मोहम्मद नफीस निवासी करणी माता के पास वार्ड न० 12 टोडारायसिंह थाना टोडारायसिंह जिला टोंक

Related Articles