[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्योतिबा फुले की जयंती पर सीकर में वाहन रैली निकाली:पूर्व सांसद सरस्वती बोले- अशिक्षा को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ज्योतिबा फुले की जयंती पर सीकर में वाहन रैली निकाली:पूर्व सांसद सरस्वती बोले- अशिक्षा को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए

ज्योतिबा फुले की जयंती पर सीकर में वाहन रैली निकाली:पूर्व सांसद सरस्वती बोले- अशिक्षा को समाप्त करने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए

सीकर : महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के मौके पर आज सीकर में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली सीकर में रामलीला मैदान से शुरू हुई, जो जाट बाजार,स्टेशन रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पिपराली चौराहे पर ज्योतिबा फुले सर्किल पर संपन्न हुई।

वाहन रैली में सैकड़ों बाइक शामिल रही।
वाहन रैली में सैकड़ों बाइक शामिल रही।

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महान व्यक्तित्व के प्रति हमें हमेशा आस्था रखनी चाहिए। उनके दर्शाए मार्ग पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों,अशिक्षा को समाप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा- ज्योतिबा फुले के द्वारा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम किया गया। हम सभी को भी इनके पद चिन्हों पर चलते हुए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए, शिक्षा ही सर्वोपरि है।

झांकी के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए।
झांकी के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए।

भाजपा नेता रतनलाल सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने पीड़ित मानवता की सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया। पुराने समय में जिनको शिक्षा नहीं मिल पाती थी उन्हें शिक्षा से जोड़ा।

Related Articles