झुंझुनूं के मलसीसर में सांड से टकराई बाइक:हादसे में युवक की हुई मौत, साथी बुजुर्ग घायल
झुंझुनूं के मलसीसर में सांड से टकराई बाइक:हादसे में युवक की हुई मौत, साथी बुजुर्ग घायल

मलसीसर : झुंझुनूं में मलसीसर इलाके के रामपुरा-बासड़ी मार्ग पर बुधवार रात एक सड़क हादसा हो गया। गुसाई की ढाणी के पास अचानक सड़क पर आए सांड से टकराने के कारण बाइक स्लिप हो गई, जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलसीसर के वार्ड नंबर एक निवासी नौशाद फारूकी (45) अपने साथी बजरंगलाल (57) के साथ बुधवार रात लगभग आठ बजे झुंझुनूं से अपने गांव अलसीसर लौट रहे थे।जब वे झुंझुनूं मार्ग पर गुसाई की ढाणी के पास पहुंचे, तो अचानक एक सांड उनकी बाइक के सामने आ गया।
सांड से टकराने के बाद बाइक बेकाबू होकर फिसल गई, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नौशाद को मृत घोषित कर दिया।
बजरंगलाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मूल रूप से झुंझुनूं के रहने वाले नौशाद फारूकी पिछले 25 वर्षों से अलसीसर में रह रहे थे और पेशे से बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर थे।