सीकर में ट्रॉली बैग से 8 तोला ज्वेलरी चोरी:पीहर में शादी में शामिल होने गई थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सीकर में ट्रॉली बैग से 8 तोला ज्वेलरी चोरी:पीहर में शादी में शामिल होने गई थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सीकर : सीकर के जाजोद थाना इलाके में महिला के ट्रॉली बैग से गोल्ड ज्वेलरी (हमेल) चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला अपने पीहर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। अब महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
शादी समारोह में शामिल होने आई थी
लोहरवाड़ा निवासी हरिराम ने सीकर के जाजोद पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी सुगना अपने पीहर ढाणी महला में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। जाते वक्त घर से कपड़े और सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई। जिसने सोने की हमेल को अपने ट्रॉली बैग में रखा था।
ट्रॉली बैग चेक किया तो पता चला
जब शादी समारोह के दिन सुगना ने अपना ट्रॉली बैग चेक किया तो उसमें रखी 8 तोला सोने की हमेल गायब मिली। जिसको सुगना ने आसपास ढूंढा लेकिन नहीं मिली। जब हरिराम शादी में शामिल होने के लिए ससुराल गया तो सुगना ने हरिराम को इस बारे में बताया। शादी में किसी तरह की कोई दखल नहीं हो इसके लिए दोनों ने यह बात नहीं बताई। दोनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन हमेल नहीं मिली। अब जाजोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।