रामनवमी शोभायात्रा पर्व पर लगाई शरबत की छबीली
रामनवमी शोभायात्रा पर्व पर लगाई शरबत की छबीली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा रामनवमी की शोभा यात्रा के उपलक्ष में वीर जाहिद अली खोकर के सौजन्य से चबूतरा चौक पर शोभा यात्रा जुलूस में शामिल लोगों के लिए शर्बत व शीतल जल की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉक्टर एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, एम आई एफ प्रदीप कुमार शुक्ला, जाहिद अली खोखर, काफी संख्या में वीर वीराएं एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।