[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में हुई हंगामेदार बहस, अधिकारियों के जवाब से नाखुश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में हुई हंगामेदार बहस, अधिकारियों के जवाब से नाखुश

नवलगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में हुई हंगामेदार बहस, अधिकारियों के जवाब से नाखुश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक हंगामेदार रही, जहां बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर जमकर बहस हुई। जनसेवक अधिकारियों के जवाब से नाखुश नजर आए और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने तीव्र विरोध जताए।

बैठक में पंचायत समिति के अतिक्रमण को लेकर सुभाष लांबा ने जोरदार विरोध किया और अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसके अलावा, गांव में 11,000 लाइन के झूलते वायरों को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने गंभीर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

पंचायत समिति के अधिकारी बैठक से नदारद रहे, जिससे प्रताप पूनिया ने आक्रोश व्यक्त किया और अधिकारियों की गैरहाजिरी पर जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह रवैया जनहित के मामलों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

जल जीवन मिशन को लेकर भी बैठक में जमकर बहस हुई। इस मुद्दे पर अधिकारियों से सवाल किए गए, लेकिन वे संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहे, जिससे जनसेवकों में असंतोष का माहौल बन गया।

बैठक में मौजूद प्रधान दिनेश सूंडा, महावीर भामू, सुभाष लांबा, मोहर सिंह धुत, राजकुमार सैनी, विजेंद्र धुत, ओम प्रकाश, सुमेर सिंह, सबिता सिगड़, मोना राठौर, प्रकाश देवी, महेश पारीक, तारा पूनिया सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।

जनसेवकों ने बैठक के अंत में अधिकारियों से समय पर जवाब और प्रभावी कार्यवाही की मांग की, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान हो सके।

Related Articles