[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण संरक्षण व अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यावरण संरक्षण व अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति एवं एस.आई.टी. की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में जिला कलक्टर रामावतार मीणा द्वारा अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वैध खनन पट्टाधारियों से सहयोग लिया जाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गये, ताकि राज्य सरकार की मंशा “वैध खनन को बढावा व अवैध खनन पर रोक” को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। जिला कलक्टर मीणा द्वारा अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्र खेतड़ी, उदयपुरवाटी, बुहाना व झुंझुनूं में शुरूआती चरण में क्षेत्रवार दलों का गठन किया जाकर अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा उक्त समिति में नामित्त सदस्य खनन प‌ट्टाधारियों द्वारा खनन में व्यवहारिक समस्याओं एवं अवैध खनन की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा बताया गया कि अभियान चलाये जाने हेतु दलों के गठन में सम्बन्धित पुलिस थानों से आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों को शामिल कर प्रभावी कार्यवाही की जावे। खनिज अभियन्ता झुंझुनूं द्वारा अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक में विस्तार से बताया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर झुंझुनूं अजय कुमार आर्य, उप वन संरक्षक उदाराम सियाग, जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़, खनिज अभियन्ता रामलाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचन्द मीना व अन्य जिले के अधिकारी व खनन पट्टेधारी सम्मिलित हुए।

Related Articles