[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेड़ से टकराकर पलटी कार,2 भाइयों समेत 3 की मौत:बारात के लिए पटाखे लेने जा रहे थे; गाड़ी की छत के उड़े परखच्चे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेड़ से टकराकर पलटी कार,2 भाइयों समेत 3 की मौत:बारात के लिए पटाखे लेने जा रहे थे; गाड़ी की छत के उड़े परखच्चे

पेड़ से टकराकर पलटी कार,2 भाइयों समेत 3 की मौत:बारात के लिए पटाखे लेने जा रहे थे; गाड़ी की छत के उड़े परखच्चे

चूरू : चूरू में शादी के लिए पटाखे लेने जा रहे युवकों की कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 भाइयों समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 1 युवक घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए। मरने वाले एक युवक के चचेरे भाई की शाम को बारात निकलने वाली थी। घायल को सरदारशहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बीकानेर रेफर कर दिया। हादसा भानीपुरा थाना इलाके में रविवार दोपहर 12.30 बजे हुआ।

गांव से 8 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया- मनोज चौधरी (23) निवासी खेजड़ा दिखनादा (सरदार शहर) के चचेरे भाई-बहन की शादी थी। पिछली रात को चचेरी बहन के फेरे हुए थे और रविवार शाम को चचेरे भाई की बारात निकलने वाली थी। बारात निकलने से पहले मनोज चौधरी अपने मामा के बेटे संदीप (30) निवासी बांगासर, रावतसर (हनुमानगढ़), मनोज जाट (22) और खेजड़ा निवासी अपने दोस्त पवन स्वामी (22) के साथ सरदारशहर पटाखे खरीदने के लिए कार से निकला था।

मनोज चौधरी चचेरे भाई की बारात निकलने से पहले अपने ममेरे भाई और दोस्तों के साथ पटाखे लेने निकला था।
मनोज चौधरी चचेरे भाई की बारात निकलने से पहले अपने ममेरे भाई और दोस्तों के साथ पटाखे लेने निकला था।

घुमाव में अनियंत्रित हुई कार

एएसआई ने बताया- गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर खेजड़ा और आसपालसर के बीच एक घुमाव में इनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई, फिर पलटी खा गई। हादसे में मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज जाट और पवन घायल हो गए।

राजेंद्र जाट ने बताया- हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर सरदारशहर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया।

एएसआई ने बताया- मनोज और संदीप के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहे थे तैयारी

मनोज और संदीप के परिवार में माता-पिता के अलावा एक-एक भाई भी है। दोनों के परिवार खेती का काम करते हैं। मनोज और संदीप की शादी अभी नहीं हुई थी। मनोज चौधरी सीकर में और संदीप हनुमानगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। पवन सूरत में कपड़े की दुकान पर काम करता था। पवन के घर में माता-पिता के अलावा दो भाई और है। पवन सबसे छोटा था। परिवार खेती-बाड़ी करता है।

Related Articles