आठ महीने में बनकर तैयार हुआ बालाजी मंदिर में विश्राम गृह
उप राष्ट्रपति की पत्नी ने पूजा अर्चना के बाद किया लोकार्पण

सुलताना : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छोटे भाई और आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ व उनकी पत्नी सरोज धनखड़ की ओर से किठाना के जोड़िया स्थित बालाजी मंदिर परिसर में बनाए गए विश्राम गृह का शनिवार को पूजा अर्चना के बाद लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उप राष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी अपनी समधन दिल्ली निवासी आभा देवी के साथ पहुंची। जिन्होंने पहले परिवार के साथ पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। इसके बाद इस विश्राम गृह का लोकार्पण किया। आपको बता दें कि इस लेटेस्ट डिजाइन और सुंदर विश्राम गृह को बनाने में करीब आठ माह का समय लगा। जब इसका भूमि पूजन किया गया था। तब भी उप राष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ आई थी। यह विश्राम गृह आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ ने अपने दिवंगत माता-पिता स्व. गोकुलचंद धनखड़ तथा स्व. केसरी देवी की स्मृति में बनाया है। जिसकी काफी समय से जोड़िया के बालाजी मंदिर में जरूरत थी। महंत सज्जन कुमार के सानिध्य में पूजा अर्चना हुई। इसके बाद सवामणी का प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर विधायक राजेंद्र भांबू, सरपंच पति हीरेंद्र धनखड़ तथा कपिल खेदड़ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्यजन मौजूद थे। आपको बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनके परिवार के सदस्य किठाना गांव के विकास के लिए लगातार कृत संकल्पित है। हाल ही में जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अपने चिर परिचित अंदाज में किठाना गांव से गुजरते हुए एक नेशनल हाइवे मांगा था।