सड़क निर्माण अधूरा, बेरासर में ग्रामीणों का विरोध:एक साल से रुका काम, धूल से बीमार हो रहे लोग, दो दिन में निर्माण शुरू करने की मांग
सड़क निर्माण अधूरा, बेरासर में ग्रामीणों का विरोध:एक साल से रुका काम, धूल से बीमार हो रहे लोग, दो दिन में निर्माण शुरू करने की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर-झुंझुनू मार्ग पर बेरासर बड़ा गांव के बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। एक साल से अधूरे पड़े सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही राजगढ़ के तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले एक वर्ष से बस स्टैंड के पास सड़क का काम अधूरा पड़ा है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, दो दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए। दूसरी, तब तक नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन-रात उड़ने वाली धूल के कारण कई ग्रामीण अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित हो गए हैं। इससे दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है और कई दुकानें बंद होने की कगार पर हैं।
धरने में कृष्ण जांगिड़, अजित पुनिया, रोहताश, सतीश जांगिड़, राधेश्याम, संदीप कुमार, रोहित राठौड़, विक्रम रैबारी सहित कई दुकानदार और ग्रामीण मौजूद रहे।