उदयपुरवाटी में बिजली निगम के निजीकरण में कर्मचारियों का प्रदर्शन:अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी
उदयपुरवाटी में बिजली निगम के निजीकरण में कर्मचारियों का प्रदर्शन:अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी

उदयपुरवाटी : राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बुधवार को उदयपुरवाटी में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध किया। कर्मचारियों ने उदयपुरवाटी पावर हाउस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम एईएन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सुमन सोनम को भी ज्ञापन दिया गया।
संघर्ष समिति ने ज्ञापन में कहा कि बिजली निगम में कई कार्य ठेके पर करवाए जा रहे हैं। इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। समिति ने मांग की है कि बिजली प्रसारण, वितरण और उत्पादन में निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण के कारण बिजली कर्मियों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निजीकरण नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार, नाथूलाल, अनिल शर्मा, बनवारी लाल, प्रियंका कुमारी, विमला देवी, मणी देवी, मोहनलाल, सुरेश कुमार और कैलाश चंद्र शामिल थे।