जीआईएस जसरापुर में हुई ग्रेज्यूशन पार्टी
जीआईएस जसरापुर में हुई ग्रेज्यूशन पार्टी

जसरापुर : खेतड़ी के जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में ग्रेज्यूशन पार्टी का आयोजन हुआ । गुढ़ा एज्यूकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल और सचिव डॉक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के सभागार में हुए आयोजन में नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए । नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश दिया । यूकेजी के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिग्री गाउन पहनाकर पदकों से नवाजा गया ।
निदेशक के.सत्येन्द्र ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना एक अनूठी पहल है । अभिभावकों ने अपने व्यक्तिगत वक्तव्य में इस प्रकार के ईवेंट के आयोजन की प्रशंसा की । प्राचार्य राकेश लांबा ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए सफलता व मंगल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम में उमंग अग्रवाल, कविता सैनी, संजु कँवर, सोनी कँवर, अनीता, रचना, नेहा कँवर सहित सभी स्टाफ सदस्य व अभिभावक मौजूद थे।