ईद के दिन भी मरीजों की देखभाल की डॉ. रशीद खान भींचरी ने
ईद के दिन भी मरीजों की देखभाल की डॉ. रशीद खान भींचरी ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : डॉक्टर रशीद खान भींचरी ईद मनाने अपने गांव भींचरी आए थे तो पहले दिन तो निशुल्क कैंप लगाकर अपनी सेवा दी,ओर ईद वाले दिन भी अपने घर पर ही कई मरीज देखे, कस्बे के भींचरी गांव के इमदाद खान भींचरी ने बताया के डॉ.रशीद खान हड्डी रोग विशेषज्ञ है और हाल ही में डॉक्टर रशीद खान घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन पर प्रशिक्षण देने कजाकिस्तान की कैस्पियन मेडिकल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय दौरे पर गए थे, डॉक्टर राशिद खान भींचरी के असगर खान जी के पुत्र है जो अभी सीकेएस हॉस्पिटल जयपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ है। राजस्थान के प्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. राशिद खान को कैस्पियन यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान में विशेष आमंत्रण दिया गया था।