सादगी के साथ परिवार सहित शाकंभरी मैया के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री गोयल
सादगी के साथ परिवार सहित शाकंभरी मैया के दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री गोयल

उदयपुरवाटी : चैत्र नवरात्र को लेकर शाकंभरी मैया के दरबार में इनदिनों भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल भी शाकंभरी मैया के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए परिवार के साथ पहुंचे। विजय गोयल सादगी के साथ मंदिर पहुंचे और भक्तों की तरह लाइन में लगकर परिवार के साथ दर्शन किए। साथ ही देशवासियों की सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस मौके पर उनकी पत्नी प्रीति गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे। आपको बता दें कि विजय गोयल राजस्थान से राज्य सभा सदस्य भी रह चुके है।