दो जिंदा व दो खाली कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दो जिंदा व दो खाली कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सिंघाना : सिंघाना थाने की पुलिस पुलिस ने मोई सद्दा गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो जिंदा व दो खाली कारतूस बरामद किए। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल सुभाष लाम्बा को सूचना मिली की एक युवक मोई सद्दा में पैदल-पैदल जा रहा है। जिसके पास जिंदा कारतूस है। सूचना पर पुलिस टीम मोई सद्दा के आम रास्ते पर पहुंची तो एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजेश जाट पुत्र भरतसिंह जाट मोई सद्दा बताया। युवक की तलाशी ली तो उसके पास दो जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।