बाबा मालदास पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवं संत प्रवचन, 1 अप्रैल को भव्य आयोजन
बाबा मालदास पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवं संत प्रवचन, 1 अप्रैल को भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित
लक्ष्मणगढ़ : 1 अप्रैल 2025 की रात 8:00 बजे से बाबा मालदास धाम, राजपुरा में 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य भजन संध्या और संत प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में संत विकास नाथ (पूर्ण नाथ आश्रम, लक्ष्मणगढ़), संत कैलाश नाथ (रूक्कनसर आश्रम, रामगढ़), संत गुलाब नाथ (रूक्कनसर आश्रम, रामगढ़), स्मृतिनाथ (पूर्ण नाथ आश्रम, लक्ष्मणगढ़), सुंदर नाथ (बालकाबास आश्रम, राजपुरा) जीत नाथ सहित कई संत महात्मा उपस्थित रहेंगे और अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भक्तगण भक्ति रस में सराबोर होंगे। इस भव्य आयोजन का संचालन मालदास सेवा समिति के एंकर ओमप्रकाश पूनिया करेंगे।
इस आयोजन को लेकर मालदास सेवा समिति, मालदास स्पोर्ट्स क्लब राजपुरा, समस्त ग्रामवासी एवं प्रबुद्ध नागरिक गण व शेखावाटी अंचल के भक्त जन उत्साहित हैं। मालदास सेवा समिति के विजेंद्र पूनिया ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से भव्य रूप से किया जा रहा है और इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति की संभावना है।
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन में पधारें और बाबा मालदास की पुण्यतिथि पर अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करें।