[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय डेफ एथलेटिक्स में चूरू के खिलाड़ी ने जीता रजत:20 किमी पैदल चाल में बीनासर के जगदीश रूयल ने किया कमाल, कलेक्ट्रेट में हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय डेफ एथलेटिक्स में चूरू के खिलाड़ी ने जीता रजत:20 किमी पैदल चाल में बीनासर के जगदीश रूयल ने किया कमाल, कलेक्ट्रेट में हुआ सम्मान

राष्ट्रीय डेफ एथलेटिक्स में चूरू के खिलाड़ी ने जीता रजत:20 किमी पैदल चाल में बीनासर के जगदीश रूयल ने किया कमाल, कलेक्ट्रेट में हुआ सम्मान

चूरू : केरल के त्रिवेन्द्रम में आयोजित राष्ट्रीय डेफ चैम्पियनशिप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजस्थान का नाम रोशन हुआ है। चूरू के गांव बीनासर के जगदीश रूयल ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता है। मवार को चूरू पहुंचने पर जगदीश का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय किसान यूनियन और जाट महासभा की ओर से उन्हें साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह कस्वां ने कहा कि जगदीश ने जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा का भी स्वागत किया।

रामरतन सिहाग ने बताया कि जगदीश ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए न सिर्फ चूरू जिले बल्कि गांव बीनासर का भी नाम रोशन किया है। यह किसान वर्ग के लिए गौरव की बात है। सम्मान समारोह में रामलाल सहारण, धर्मपाल सहारण, शपाल रणवां, रणजीत कडवासरा, भानीराम भाकर, हरलाल रूयल, अनिल स्वामी, राधेश्याम सिहाग और प्रताप रणवां सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles