बेसरड़ा में खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन
बेसरड़ा में खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन
 
		  जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेसरडा में रविवार को ग्रामीणों की ओर से खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में विधायक खेतड़ी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता सरपंच बेसरडा मूर्ति देवी ने की। पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, छोटेलाल पहलवान, सीबीईओ जितेंद्र कुमार सुरोलिया, पीईईओ धर्मपाल खटाना, रोहिताश मनकस, कन्हैया लाल टीबा, हवा सिंह सिहोड, नाहर सिंह गुर्जर, नरेश बडाऊ, सहीराम बांसियाल, अलबाद सिंह त्यौन्दा, राजवीर छाबड़ी, शिवताज सिंह यादव, कृष्ण कुमार, विजय चंदेल, डॉ पंकज यादव, भूप सिंह यादव, डॉ संजय शर्मा, ख्याली राम गुर्जर, दयाराम मेहाडा, अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार, ताराचंद सैनी व विक्रम कुमावत, दिलीप पांचनोता, विकास चौधरी, अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि थे। संचालन रुप चंद अवाना ने किया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का 251 मीटर का साफा पहनाकर कर, मुकुट पहना कर, मां दुर्गा का प्रतीक चिन्ह देकर तथा 51 किलो फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया। विधायक गुर्जर को गांव की सीमा से सभा स्थल पर तक गाजे-बाजे के साथ बग्घी में बैठाकर लाया गया तथा चार जेसीबी से पुष्प वर्षा कर रास्ते में स्वागत किया गया। इस मौके पर बिजनेस गुर्जर, श्योराम, बंशीधर पंच, शैतान सिंह रोहतास शर्मा , गरीबा राम मेघवाल, दाताराम तिहाडा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोक गायक जयवीर भाटी एण्ड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय में 45 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षो का किया लोकार्पण – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेसरडा में राज्य सरकार की समग्र शिक्षा योजना के तहत 29 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित प्रयोगशाला व कक्षा कक्ष तथा 16 लाख रुपयों की लागत से नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने विधिवत लोकार्पण किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाये जा रहे हैं।बेसरडा ग्राम पंचायत के जमालपुर व बेसरडा गांवों में 17-17 लाख रुपयों की लागत से एक -एक ट्यूबवेल निर्माण करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विधायक कोष से विद्यालय में फर्नीचर के लिए एक लाख रुपए,बेसरडा गांव में 15 लाख रुपए ,जमालपुर में व नया नगर में 10-10 लाख रुपयों की लागत से प्रीकास्ट सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। शहीद रामकरण की मूर्ति से रामेश्वर दास धाम तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19








 Total views : 1887856
 Total views : 1887856



