ईद उल फितर की नमाज का तरीक़ा एक पैगाम शौकत अली खान झारिया
ईद उल फितर की नमाज का तरीक़ा एक पैगाम शौकत अली खान झारिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से शौकत अली खान झारिया पूर्व एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ने कहा ईद की नमाज से पहले नियत करें इस तरह नियत की मैने 2 रकात नमाज ईद उल फितर कि वाजिब 6: जाईद तकबीरों के साथ वास्ते अल्लाह ताला के मुंह मेरा काबा शरीफ़ की तरफ पीछे इस इमाम के अल्लाहु अकबर कहकर हांथ इमाम और मुक़तदी दोनो को बांध लेना है। फिर सना पढ़े ।
- उसके बाद 3 ज़ायद तकबीर होंगी। पहली तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर छोड़ देना है इसी तरह दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है।अब तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर बांध लेना है।
- उसके बाद इमाम किरात करेगा यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढ़ेगा और रुकू सजदा करे अब पहली रकात मुकम्मल हो गई।
- दूसरी रकात के लिए उठते ही इमाम किरात करेगा यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढेगा उसके बाद रुकू में जाने से पहले 3 ज़ायेद तकबीर होंगी।
- पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है
- यहां तक ज़ायेद तकबीर मुकम्मल हो गई अब उसके बाद बगैर हाथ उठाये तकबीर कहकर रुकू में जाएंगे और बस आगे की नमाज दूसरी नमाजो की तरह पढ़कर सलाम फेरना होगा।
नमाज ईद उल फितर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को नमाज ईद का दुरुस्त तरीका मालूम हो सके।