ककराना में सोमवार को भरेगा गणगौर का मेला
ककराना में सोमवार को भरेगा गणगौर का मेला
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ककराना में सोमवार को गणगौर की सवारी व वार्षिक मेला लगेगा। दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि ककराना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च सोमवार को शाम 4 बजे गणगौर की सवारी डीजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकलेगी। शाम 5 बजे कुश्ती दंगल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रात्रि में दिल्ली व हरियाणा के मोहन महरिया पार्टी के गायक कलाकार मोहन महरिया, आरती शर्मा छैला सोनू शेखावत, डांसर सुनिता बेबी, माही शेखावाटी, सुरेन्द्र माली एण्ड पार्टी कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।