नीमकाथाना की स्कूलों में दिखी राजस्थानी परंपरा:शिक्षक-छात्र पारंपरिक पोशाक में पहुंचे, राम-राम सा से किया अभिवादन
नीमकाथाना की स्कूलों में दिखी राजस्थानी परंपरा:शिक्षक-छात्र पारंपरिक पोशाक में पहुंचे, राम-राम सा से किया अभिवादन

नीमकाथाना : राजस्थान दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चला में विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थी और शिक्षक पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। पुरुषों ने साफा, धोती-कुर्ता और कुर्ता-पायजामा पहना। महिलाएं राजपूती पोशाक में आईं। विद्यालय में इस दिन एक अलग ही माहौल देखने को मिला। छात्रों ने गुड मॉर्निंग या नमस्ते की जगह खम्मा घणी, राम-राम सा और पधारो सा कहकर एक-दूसरे का स्वागत किया। इस पहल से विद्यार्थियों को राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझने का मौका मिला। कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा में भाषण और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को राजस्थानी शब्दों, मुहावरों और लोकोक्तियों से भी परिचित कराया गया।